वायरल हो रहे हैं कोरोना वायरस को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी के विचार

नई दिल्ली, कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया पर छाया हुआ है. वहीं, भारत में इस वायरस के प्रकोप से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चला है इस वायरस के कहर से लोगों को जाग्रत भी किया जा रहा है लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है. स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है. कोरोना वायरस को लेकर अब सेलेब्रिटीज भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस डिम्पल गर्ल प्रीती जिंटा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. उनका यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
A lot has changed around us the past couple of days. Life on our planet has literally come to a STOP as “Coronavirus” spreads rapidly across the globe. Prevent the spread of this virus & protect yourself, family & your country. #CoronavirusOutbreak #COVID2019 #staysafe #ting pic.twitter.com/xK5ulotIAS
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) March 17, 2020
कोरोना वायरस को मत फैलाइये
इस वीडियो में प्रीती ज़िंटा कह रही हैं, “मैं जानती हूं कि हर कोई सच म दो-तीन चीजें, जिनके लिए मैं आपसे प्रार्थना कर रही हूं. प्लीज घर पर रहें और घर पर रहकर हाथ बार-बार धोइये और अपने हाथों की सफाई सबको दिखाइये. दूसरा बाहर इसलिए मत जाइये क्योंकि बहुत खतरनाक है. वायरस को फैलाइए मत.”
छुट्टी को एंजॉय करिए
प्रीती ने आगे और कहा, “कितनी बार हम शिकायत करते हैं कि छुट्टी नहीं मिली, तो अब छुट्टी मिल गई है तो इसको एंजॉय करिए. वायरस मत फैलाइये, प्यार फैलाइए.”
प्रीति जिंटा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर जम कर कमेंट भी कर रहे हैं. प्रीती के अलावा कुछ दिन पहले बिग बी यानि अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वायरस को लेकर ट्वीटर पर कुछ हिदायते अपने अनूठे व् चुटीले अंदाज में बयां की.
T 3468 – Concerned about the COVID 19 .. just doodled some lines .. in verse .. please stay safe .. 🙏 pic.twitter.com/80idolmkRZ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 12, 2020
कोरोना वायरस का डट कर सामना करें
बिग बी ने कहा, “कोई डरने की बात नहीं है और इसका डटकर सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब। किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब। कोई कहता है कलौंजी पीसो कोई कहता है आंवला रस। कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस। ईर कहते हैं और बीर कहते हैं ऐसा कुछ भी करो न। बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को छुएं न। हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं जैसा बोल रहे हैं सब। आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब।’
इसके अलावा टीवी शो ‘कार्तिक पूर्णिमा’ की पूर्णिमा पॉलोमी दास ने कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है है। उन्होंने कोरोना महामारी के कारण सभी से सावधानी की अपील की है और बताया है कि इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है।
सावधानी बरते
पॉलोमी अपने प्रशंसकों से यात्रा के दौरान कम से कम एक मास्क पहनने का आग्रह करती है। उन्होंने फ्लू के प्रति सावधानीपूर्वक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपने विचार साझा किये। उन्होंने कहा, “जब हमने पहली बार कोरोना वायरस के बारे में सुना, तो आप जानते हैं कि यह एक मज़ाक का पात्र बन चुका था, लेकिन मुझे लगता है कि महामारी के बारे में गंभीर होने के लिए ये उचित समय है।सावधानी बरतना बुरा नहीं है, हम सभी को सावधानी बरतनी चाहिए। भले ही हम पीड़ित न हों। यह रोग पूरी दुनिया में व्यापक रूप से फैल चुका है। हमें उसी के कारण बाहर यात्रा करने से बचना चाहिए। मैं सभी से मास्क पहनने का आग्रह कर रही हूँ। हम सभी अपने आसपास प्रदूषण के स्तर के बारे में तो जानते ही हैं। ”
आपको बता दे देश के कई राज्यों से कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या आज यानि मंगलवार को बढ़कर 128 हो गई। इसमें 22 विदेशी और दिल्ली तथा कर्नाटक में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले दो लोग शामिल हैं। वहीं, नोएडा में भी दो नए मामले सामने आए हैं।दिल्ली में अब तक इसके सात मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तीन विदेशी नागरिकों सहित 39, कर्नाटक में आठ, लद्दाख में चार, जम्मू-कश्मीर में तीन और तेलंगाना में चार मरीज हैं। वहीं, राजस्थान में दो विदेशी नागरिकों सहित कुल चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इनमें से 13 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
आभा यादव




