Breaking News

राष्ट्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकार: राहुल गांधी

वायनाड, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसियों का सरकार विरोधी राजनेताओं पर दबाव बनाने के लिये दुरुपयोग कर रही है।

श्री गांधी ने यहां मंगलवार को जिला अधिकारी कार्यालय में कोरोना संक्रमण समीक्षा बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुये कहा ‘ हाल ही में श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला के घर पर की गयी छापेमारी इसी उद्देश्य का हिस्सा थी। यह एक त्रासदी के अलावा और कुछ नहीं है कि लोगों को न्याय दिलाने वाली एजेंसियां का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिये किया जा रहा है। ‘

श्री गांधी ने नये प्रस्तावित कृषि कानूनों पर कहा ‘ ये कानून देश में किसानों की कमर तोड़ देंगे। किसान अर्थव्यस्था की रीढ़ हैं। कुछ प्रमुख लोगों के लाभ के लिये नये कानून बनाये गये हैं। किसानों की हालत बेहद दुखद है और इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कोरोना वायरस महामारी के समय लागू इन कानूनों का किसानों पर दोगुना प्रभाव पड़ा है। ‘