लखनऊ, मानवता को शर्मसार करने वाली हाथरस में चंदपा क्षेत्र की घटना की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जल्द ही शुरू कर सकती है।
सूत्रों ने बताया कि प्रदेश सरकार की अनुशंसा के बाद जांच एजेंसी ने मामला अपने हाथ में ले लिया है और जल्द ही मामले की रेगुलर एफआईआर दर्ज की जायेगी। केंद्र सरकार की डीओपीटी विभाग के नोटिफिकेशन के बाद सीबीआइ ने हाथरस केस को टेकओवर किया है। अभी फिलहाल मामले की जांच एसआईटी कर रही है। एसआईटी को अपनी रिपोर्ट दस दिनों के भीतर प्रेषित करनी थी लेकिन उसका कार्यकाल बढा दिया गया है।
हाथरस में 16 सितम्बर को हैवानियत की शिकार लड़की ने 20 सितम्बर को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया था जिसके बाद मचे सियासी बवाल के बीच पहले मामले की जांच के लिये एसआईटी की तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया था लेकिन बाद में श्री योगी ने तीन अक्टूबर को केन्द्र से सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
मामले की सीबीआई जांच से हालांकि परिजन संतुष्ट नहीं है। उनकी मांग है कि इस संवेदनशील मामले की न्यायिक जांच हो।