Breaking News

केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त, राष्ट्रपति ने दिलायी शपथ

नयी दिल्ली, केंद्रीय सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति कर दी गई है।

संजय कोठारी को शनिवार को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया। राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव के तौर पर काम कर रहे थे।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘राष्ट्रपति भवन में सुबह साढ़े दस बजे आयोजित एक समारोह में संजय कोठारी ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के तौर पर शपथ ली।’’

विज्ञप्ति में बताया गया कि उन्होंने राष्ट्रपति के समक्ष पद की शपथ ली।