CEO की मौत होने से डूबने की कगार पर निवेशकों के इतने रुपये
February 7, 2019
नई दिल्ली, कनाडा के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज में से एक के संस्थापक की भारत में अचानक मौत से कनाडा में लाखों लोग सकते में है. करीब डेढ़ लाख निवेशकों के पैसे एक पासवर्ड की वजह से डूबने की कगार पर है. वहीं इस एक्चेंज को दिवालिया कानून के तहत संरक्षण दिया गया है. दरअसल, संस्थापक की अचानक मौत होने के बाद हजारों उपभोक्ताओं का करीब 14.50 (10,37,54,75,000 रुपये) करोड़ डॉलर फंस गया है. एक्सचेंज के खातों का पासवर्ड सिर्फ संस्थापक को ही मालूम था.
बताया जा रहा है कि पासवर्ड खोने की वजह से करीब डेढ़ लाख लोगों के पैसे डूब सकते हैं. वहीं फर्म को दिवालिया कानून के तहत संरक्षण दिया गया है. बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज फर्म क्वैड्रिगा के सीईओ गैराल्ड कोटेन की दिसंबर में अचानक मौत हो गई थी. उस वक्त वह भारत में थे. कोटेन भारत में एक अनाथालय के लिए स्वयंसेवक के तौर पर काम कर रहे थे. इसी दौरान आंत की बीमारी के कारण अचानक उनकी मौत हो गई.
मृतक सीईओ की पत्नी का कहना है कि उसे भी क्रिप्टोकरेंसी फंड के पासवर्ड के बारे में पता नहीं है. कंपनी ने बताया कि हैकरों से बचाव के लिए कंपनी ने अधिकांश मुद्राएं कोल्ड वैलेट खातों में ऑफलाइन रखे थे. इनका एक्सेस केवल कोटेन के पास था, उनकी मौत के बाद इन तक पहुंचना मुश्किल हो गया है.