Breaking News

उत्तर प्रदेश में रोज लगभग 650 बच्चे से मरते है,जानिए क्यों…

लखनऊ , उत्तर प्रदेश में रोज लगभग 650 बच्चे कुपोषण से मरते हैं । आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार यह हालात पिछले चार पांच साल से बने हुये हैं। बच्चों को पोषणयुक्त खुराक के लिये राज्य सरकार करोड़ों रूपये खर्च करती है ।

उत्तर प्रदेश के गांवों में 25 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे कुपोषित हैं । अगले सोमवार सात सितम्बर से पोषण माह शुरू होने पर सरकार एक अभिनव योजना शुरू कर रही है । इस योजना के तहत अगले छह महीने में कुपोषण में एक प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है ।

राज्य सरकार अब कुपोषत बच्चों के परिवारों को चिन्हित कर एक गाय भी देगी और उसके रख रखाव का खर्च भी ताकि बच्चों को अच्छी खुराक मिल सके । सरकार ऐसे प्रति परिवार को गाय के रखरखाव के लिये 900 रूपया प्रति माह देगी । मुख्यमंत्री दो महीने बाद इस काम की खुद समीक्षा करेंगे और अच्छा काम करने वाले जिले काे पुरस्कृत भी करेंगे ।