यातायात नियमों को अनदेखी करने वालों का हुआ चालान

 

लखनऊ, यातायात के नियमों को अनदेखी करने वाले 255 लोगों का चालान हुआ है। 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात पुलिस ने रविवार को नियमों की अनदेखी करने वाले 255 लोगों का ई-चालान किया।पुलिस प्रवक्ता ने आज शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस ने लखनऊ शहर के विभिन्न चौराहो एवं तिराहो पर दो पहिया वाहन पर बगैर हेलमेट, तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन और ओवर स्पीड आदि के सम्बन्ध में चेकिंग की गई।

इस दौरान प्रवर्तन टीमों ने दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 129 ,तीन सवारी बैठाने पर 07 लोगों का,नो-पार्किंग में किए गए चालान 16 जबकि गलत दिशा में चलने वाले 08 लोगों का चालान किया। चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 45 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा अन्य मामलो में 40 से अधिक लोगों के चालान किए गये ।

प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने जुर्माने के तौर पर 94 हजार 600 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूल किये।

Related Articles

Back to top button