चंडीगढ़, पंजाब पुलिस ने होशियारपुर जिले में छह साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में दस दिन से कम समय में जाँच पूरी कर शुक्रवार को चालान पेश किया।
इस मामले की त्वरित कार्रवाई करने के लिये एक विशेष वकील की नियुक्ति भी की गई है। राज्य सरकार ने इस मामले में मुकदमे को फास्ट ट्रैक किए जाने की माँग की है जिससे छह वर्षों की बच्ची को तेज़ी से न्याय मिल सके।
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने टांडा गाँव में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को जला देने वाले दोनों आरोपियों को 21 अक्टूबर की रात को गिरफ्तार कर लिया था।
इस घटना पर गंभीर नोटिस लेते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, जिनके पास गृह विभाग भी है, ने पंजाब पुलिस को दस दिनों के अंदर चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखि़ल करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने इस मामले की जांच आठ दिनों में जांच पूरी करके अपनी अंतिम रिपोर्ट आज विशेष अदालत में पेश कर दी।