वाराणसी, शीतलहर के चलते स्कूलों का समय बदल दिया गया है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शीतलहर के मद्देनजर एक से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों के पठन.पाठन के समय में बदलाव किये गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी ने मंगलवार 17 दिसंबर से स्कूल को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न तीन बजे के दौरान संचालित का आदेश विद्यालयलयों के प्रबंधकों दिया है। यह व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी।
उन्होंने बताया कि यह आदेश प्रदेश के सभी बोर्डों के अलावा संस्कृत बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्डों द्वारा संचालित यहां के सभी स्कूलों पर लागू होगा।