Breaking News

सीएए के खिलाफ भड़की हिंसा मे इतने लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर

मुजफ्फरनगर ,  संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ पिछले वर्ष प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा की जांच करने वाले विशेष जांच दल ने यहां की एक अदालत में बृहस्पतिवार को 38 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रविकांत यादव की अदालत ने आरोपियों को 31 मार्च को पेश होने का आदेश दिया। 38 आरोपियों में से 17 को जमानत मिल गई।

अभियोजन के मुताबिक पिछले वर्ष 20 दिसम्बर को सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान हिंसा में कथित तौर पर संलिप्त रहने के लिए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।