लखनऊ, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित कर दिए. कानपुर के ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन के छात्र प्रियांशु गुप्ता ने यूपी बोर्ड 2019 हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में से 567 अंक (94.50 प्रतिशत) के साथ 9वां स्थान हासिल की है.
प्रियांशु गुप्ता के पिता सिक्योरिटी गार्ड (चौकीदार) का काम करते हैं. प्रियांशु ने बताया कि वह नतीजे घोषित होने के बाद बहुत खुश है. प्रियांशु विंग कमांडर अभिनंदन से काफी प्रभावित हैं. वह बड़ा होकर अभिनंदन की तरह ही एयरफोर्स में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं.
हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में 9वीं रैंक लाने वाले प्रियांशु ने बताया कि उन्होंने हाईस्कूल परीक्षा की तैयारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. वह स्कूल में पढ़ाई के बाद खुद से भी 7 से 10 घंटे तक पढ़ाई करते थे. प्रियांशु ने बताया कि स्कूल में जो पढ़ाया गया है, उसका अगर आप फौरन रिवीजन कर लें तो उसे कभी नहीं भूलेंगे. इससे आपके विषय को मजबूती मिलेगी.