नयी दिल्ली, आज संसद भवन में सांसदों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सांसदों को स्वास्थ्य जांच सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से संसद भवन में स्वास्थ्य जागरूकता एवं जांच शिविर लगाया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इस शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर का आयोजन केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत आयोजित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह शिविर चार दिसंबर तक चलेगा। इसमें एम्स, सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग और सुचेता कृपलानी अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।
सांसदों को स्वास्थ्य जांच सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से संसद भवन में स्वास्थ्य जागरूकता एवं जांच
शिविर लगाया गया है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इस शिविर का उद्घाटन किया।
इस शिविर का आयोजन केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत आयोजित किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह शिविर चार दिसंबर तक चलेगा।
इसमें एम्स, सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग और सुचेता कृपलानी अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं
उपलब्ध कराएंगे।