नयी दिल्ली, राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3882 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 35 मरीजों की मौत हो गयी।
ताजा मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 344318 हो गयी है और अबतक कुल 6163 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार एक दिन में यहां 58770 टेस्ट किए गए। शहर में स्वस्थ दर 90.88 फीसदी है और संक्रमण दर 6.61 फीसदी है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक की।