लखनऊ , उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच सरकार ने सिद्धार्थनगर और गाजियबाद के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों (सीएमएस) का तबादला कर दिया है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सिद्धार्थनगर की सीएमएस डा रोचस्मति पांडेय को वरिष्ठ परामर्शदाता के तौर पर जिला चिकित्सालय बस्ती भेजा गया है। बाराबंकी के वरिष्ठ परामर्शदाता डा संजीव कुमार सिद्धार्थनगर में डा पांडेय का स्थान लेंगे।
उन्होने बताया कि गाजियाबाद के सीएमएस डा रवीन्द्र कुमार को वरिष्ठ परामर्शदाता बनाकर एटा जाने को कहा गया है जबकि नोएडा से संबंद्ध मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा अनुराग भार्गव को डा कुमार की जगह गाजियाबाद का नया सीएमएस बनाया गया है। इसके अलावा कानपुर में कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डा शुभ्रांशु कुमार को कानपुर मेडिकल का नया सीएमएस बनाया गया है।