मुख्यमंत्री ने कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा

भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुवाहाटी में ‘खेलाे इंडिया’ स्पर्धा में राज्य के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताते हुए संबंधित खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।

 कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि गुवाहाटी में चल रही ‘खेलो इंडिया’ स्पर्धा में प्रदेश के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा।

उन्होंने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से इस स्पर्धा के राज्य के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को एक लाख रुपए, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को 75 हजार रुपए और कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 50 हजार रुपयों की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।इस स्पर्धा में मध्यप्रदेश को अब तक 15 स्वर्ण, 11 रजत और 18 कांस्य पदक मिले हैं।

Related Articles

Back to top button