मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ

नयी दिल्ली , विभिन्न प्रकार के मुद्दों को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र ने हमें हाथ पकड़कर चलना सिखाया।

श्री केजरीवाल ने आज राजधानी में कोरोना की स्थिति पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मीडिया को संबोधित करते हुए यह बात कही।

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के भयावह रूप धारण करने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कमान संभाली और कई बैठकें कर ताबड़तोड़ फैसले किए।

श्री केजरीवाल ने कहा कि जांच बढ़ाने के लिये केंद्र ने पहले जांच किट मुहैया कराई और अब उनकी सरकार ने भी छह लाख जांच किट खरीद ली हैं। उन्होंने केंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें हाथ पकड़कर चलना सिखाया है।

कोरोना संक्रमण के मामले में दिल्ली देश में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में 3460 नये मामलों से कुल संक्रमित 77 हजार 240 हो गए। इस दौरान 63 मरीजों की मौत से कुल मृतक 2492 हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button