मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार को लेकर दिया चौकाने वाला बयान
January 22, 2020
जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार पर मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि युवाओं का संदेश सरकार तक पहुंचे, इसलिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी जयपुर में रैली करने आ रहे हैं। अशोक गहलोत राहुल गांधी की रैली की तैयारियों के लिए आज यहां आयोजित यूथ कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ की संयुक्त बैठक के अवसर पर यह बात कही।
उन्होंने कहा कि देश को गुमराह किया जा रहा है और देश में जो आर्थिक हालत है, देश में नौकरियां जा रही है, नई नौकरियां लग नहीं रही हैं, महंगाई बढ़ती जा रही तथा पेट्रोल एवं डीजल के दाम बढ़ रहे है।उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जानबूझकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए देश में कभी नागरिकता संशोधन कानून, कभी एनआरसी आदि, जो मुख्य मुद्दे नहीं हैं जबकि असली मुद्दे रोजगार एवं महंगाई के हैं लेकिन सरकार सीएए एवं एनआरसी के जरिए लोगों का ध्यान भटका रही है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान को केन्द्र से ग्यारह हजार करोड़ रुपए कम मिलेंगे। इसी तरह सभी राज्यों में इसकी कमी आ रही है तो देश का विकास कैसे होगा।उन्होंने कहा कि इसलिए इन हालातों में देश हित के मुद्दों को लेकर राहुल गांधी जयपुर में रैली करने आ रहे हैं और इस रैली का नाम भी युवा आक्रोश रैली रखा गया हैं। बैठक में यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई के पदाधिकारी भी आये हुए हैं और सब मिलकर रैली के लिए युवाओं का आह्वान किया जा रहा है। उन्होंने इस रैली के जरिए केन्द्र सरकार को संदेश पहुंचाया जायेगा कि देश के युवा क्या चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी की राजस्थान में पहली रैली रखी गई और युवाओं की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए राहुल गांधी ने राजस्थान से शुरुआत होगी।इस मौके उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि श्री गांधी की 28 जनवरी को जयपुर में रैली होगी। उन्होंने कहा कि इसमें अधिक से अधिक युवाओं के भाग लेने का आह्वान किया गया है।