बेंगलुरु, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। श्री येदियुरप्पा ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट किया, “मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, मेरी तबीयत ठीक है, परन्तु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।” येदियुरप्पा ने बीते कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आये लोगों से भी अपना ध्यान रखने और क्वारेंटीन में रहने का अनुरोध किया।
श्री येदियुरप्पा को उनके डॉक्टरों की सलाह पर इलाज के लिए मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें, मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने दो दिन पहले अपनी कोरोना की जांच कराई थी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई नेताओं ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सिद्धारमैया ने भी मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
कर्नाटक में रविवार को कोरोना के 5532 नये मामले आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,34,819 हो गई है जबकि इस दौरान 84 मौतें होने से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 2496 हो गई है।