मुख्यमंत्री ने सब्जी बेचने के लिए मजबूर एथलीट की मदद की

नई दिल्ली, एक महिला एथलीट गीता कुमारी को आर्थिक परेशानियों के कारण रामगढ़ जिले की गलियों में सब्जी बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में आठ स्वर्ण पदक जीतने वाली गीता लॉकडाउन के बाद आर्थिक परेशानियों के कारण सब्जी बेच रही हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री ने महिला एथलीट गीता कुमारी को आर्थिक मदद की है।

इसके बाद रामगढ़ के उपायुक्त (डीसी) संदीप सिंह ने सोमवार को गीता को 50,000 रुपये का चेक दिया। साथ ही करिअर को आगे बढ़ाने के लिए 3,000 रुपये का मासिक वजीफा देने की भी घोषणा की।

सोरेन को ट्विटर से जानकारी मिली कि गीता को आर्थिक तंगी के चलते सड़क किनारे सब्जियां बेचनी पड़ रही हैं। उपायुक्त ने कहा,‘रामगढ़ में कई खिलाड़ी हैं जो देश के लिए सफलता हासिल करने में सक्षम हैं। प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि उन्हें समर्थन मिले।’ गीता हजारीबाग जिले के आनंद कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। उसका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है।

Related Articles

Back to top button