मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने मंत्रियों को बांटे विभाग, जानिये किसको क्या मिला ?

नई दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
उनके अलावा आम आदमी पार्टी सरकार में मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम
ने मंत्री पद की शपथ ली थी.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने पास किसी भी विभाग की जिम्मेदारी नहीं रखी है.
कुल मिलाकर 3 विभागों में मामूली बदलाव किए गए हैं.
इन बदलावों के अलावा सभी मंत्रियों के पास पुरानी जिम्मेदारी पहले ही जैसी है.
मनीष सिसोदिया इस सरकार में भी उपमुख्यमंत्री के पद पर होंगे और साथ ही शिक्षा और वित्त विभाग उनके पास होगा.
दिल्ली जल बोर्ड की जिम्मेदारी जो पिछली सरकार की आखिरी कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास थी अब वह
जिम्मेदारी सत्येंद्र जैन को दे दी गई है जिनके पास पहले से ही स्वास्थ्य शहरी विकास और गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी मौजूद है.
गोपाल राय को पर्यावरण मंत्रालय सौंपा गया है, जबकि इससे पहले कैलाश गहलोत के पास यह जिम्मेदारी थी.
राजेंद्र पाल गौतम को महिला एवं बाल कल्याण विभाग का जिम्मा मिला है.
जबकि केजरीवाल के दूसरे कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जिम्मे यह विभाग था.
पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी गोपाल राय को सौंप दी गई है जिनके पास पहले से ही विकास मंत्रालय मौजूद था.
मामूली बदलाव करते हुए महिला बाल विकास कल्याण मंत्रालय अब राजेंद्र पाल गौतम को दे दिया गया है जिनके पास पहले से ही सामाजिक
कल्याण मंत्रालय मौजूद था.
इसके अलावा बांकी मंत्रियों इमरान हुसैन, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलौत के पास जो विभाग पहले थे वो वैसे ही बने रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार, नई सरकार में केजरीवाल की भूमिका मॉनिटर की तरह होगी. अरविंद केजरीवाल की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी चुनाव में
जनता से किए गए वादे और गारंटी कार्ड को अमल करवाना जिसके लिए वह पुराने चल रहे सभी प्रोजेक्ट की रोजाना रिव्यू मीटिंग करेंगे और
नई पॉलिसी पर मंत्रिमंडल के साथ कार्यान्वयन करेंगे.