Breaking News

यूपी मे रोजगार देने को लेकर मुख्यमंत्री ने की ये बड़ी घोषणा

लखनऊ , लाकडाउन के बाद रोजगार सृजन और अर्थव्यवस्था की मजबूती को चुनौती मानते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार अगले तीन से छह महीने में कम से कम 15 लाख लोगों को रोजगार देने के लक्ष्य के साथ काम करेगी।

श्री योगी ने अपने सरकारी आवास पर रोजगार सृजन सम्बन्धी प्रस्तुतिकरण के अवसर पर अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में तीन से छह महीनों के भीतर कम से कम 15 लाख लोगों के रोजगार सृजन की ठोस कार्य योजना बनायी जाये। इस सम्बन्ध में विभिन्न विभाग एक सप्ताह के भीतर कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि एमएसएमई, ओडीओपी,एनआरएलएम, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण,दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, कौशल विकास मिशन, खादी ग्रामोद्योग तथा मनरेगा के जरिये रोजगार सृजन के कार्यों में तेजी लायी जायेगी। लाॅक डाउन के बाद रोजगार सृजन और अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाना चुनौती है, जिसके लिए अभी से तैयारी की जानी चाहिये।

श्री योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षुता (अप्रेन्टिसशिप) प्रोत्साहन योजना के तहत युवाओं को उद्योगों में प्रशिक्षण के साथ-साथ 2500 रुपए का मासिक प्रशिक्षण भत्ता प्रदान किए जाने की व्यवस्था की गई है। एक वर्ष में एक लाख युवाओं को यह सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इस योजना में दो लाख युवाओं को जोड़े जाने की कार्य योजना बनाए जाने की सम्भावनाओं को तलाशा जायेगा।

उन्होने कहा कि एमएसएमई और ओडीओपी के तहत रोजगार सृजन की व्यापक सम्भावनाएं हैं। इनके माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए स्कूल यूनिफार्म और स्वेटर निर्मित किए जाने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान करते हुए सिलाई और स्वेटर मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर महिला स्वयंसेवी समूहों को रोजगार प्रदान किया जा सकता है।