मुख्यमंत्री ने दी शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि की अर्पित

लखनऊ, चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शहीदों की पावन स्मृति पर पष्पचक्र अर्पित किए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां ‘चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव’ के अवसर पर शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और शहीदो को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

उन्होंने शहीदों की पावन स्मृति में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

श्री योगी ने पीएसी बैण्ड द्वारा ‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी’, ‘है प्रीत जहां की रीत सदा’, ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’ सहित अन्य देश भक्ति गीतों की धुनों को सुना। इस अवसर पर उन्होंने गोमती तट पर दीपदान/दीप प्रज्ज्वलन भी किया।

कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य स्वतंत्रदेव सिंह, लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, सूचना निदेशक शिशिर, मण्डलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, एनसीसी कैडेट्स तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button