कैबिनेट मंत्री के कोरोना संक्रमण से निधन पर बोले मुख्यमंत्री, वायरस को हल्के में न लें?

नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण का कोरोना संक्रमण से निधन हो जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए लोगों से अपील की है कि इस वायरस को हल्के में नहीं लें और पूरे ऐहतियात बरतें।

योगी आदित्यनाथ सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण 18 जुलाई को कोरोना संक्रमित हो गई थीं और लखनऊ में संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थीं,जहां आज उनका निधन हो गया। वह 62 वर्ष की थीं।

मुख्यमंत्री ने श्रीमती वरुण के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ,” यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उनकी आत्मा को शांति मिले। हम सभी को कोरोना से बचाव के लिए पूरी ऐहतियात अपनानी है। कोरोना को हल्के में नहीं लें। “

Related Articles

Back to top button