मुख्यमंत्री ने कहा,लोगों को मुफ्त में मिलेगा कोरोना टीका
November 22, 2020
गंगटोक, सिक्किम के मुख्यमंत्री पी एस तमांग ने कहा कि जब भी कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध होगा उसे राज्य के लोगों को मुफ्त में दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और हम सभी को अपने को इस वायरस के खतरे से दूर रहने के लिए सभी जरुरी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। जब भी कोरोना का टीका उपलब्ध होगा हमारी सरकार सिक्किम के लोगों को इस मुफ्त में देगी।”
उन्होंने कहा, “जब तक इस महामारी का टीका उपलब्ध नहीं होता तब तक हमें इस वायरस के खतरे से दूर रहने के लिए खुद का ध्यान रखना होगा और सर्तक रहना होगा।”
मुख्यमंत्री खुद प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन करने के लिए समीक्षा कर रहे हैं। बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने पर राज्य प्रशासन 300 रुपये का जुर्माना वसूलेगा।सिक्किम में फिलहाल कोरोना वायरस के कुल 4691 मामले सामने आए हैं।