पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के बयान के लिए उनका आभार जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बंगाल के बारे में आपके बयान के लिए धन्यवाद मायावती जी. आपने बीजेपी सरकार को एक्सपोज किया. भाजपा सरकार डरी हुई है क्योंकि हम साथ काम कर रहे हैं.
इससे पहले मायावती ने मोदी सरकार पर पश्चिम बंगाल में अलग मानक अपनाने के आरोप लगाए और हिंसा की स्थिति पैदा करने के लिए बीजेपी पर ‘हथियारों के साथ प्रदर्शन’ करने पर निशाना साधा. राम नवमी के अवसर पर जुलूस निकालने के दौरान सोमवार को राज्य के रानीगंज में दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी. इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पुलिस उपायुक्त को बम लगने की वजह से अपना हाथ गंवाना पड़ा. कई दुकानों और घरों को क्षतिग्रस्त करने और जलाने के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा था कि बिहार में बीजेपी गठबंधन की सरकार है और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो, उसे कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को भी नहीं देनी चाहिए. मायावती ने कहा कि शांति और कानून-व्यवस्था को खराब करने वाली ऐसी गैर-कानूनी हरकतों को रोकने के बजाय बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार दोहरा मापदंड अपनाकर इसे बढ़ावा देने का गलत प्रयास कर रही है.