मुख्यमंत्री ने किया राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का स्वागत

बेंगलुरु, मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का स्वागत किया राष्ट्रपति एयरो इंडिया-21 के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचे। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने उनका स्वागत किया।श्री कोविंद अपनी यात्रा के दौरान शुक्रवार को बेंगलुरु के येलहंका में वायु सेना स्टेशन पर एयरो इंडिया-21 के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। वायु सेना स्टेशन येलहंका में द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का 13वां संस्करण चल रहा है जो दुनिया का पहला हाइब्रिड एयरोस्पेस शो है।

राष्ट्रपति छह फरवरी को कोडागु जिले के मदिकेरी जाएंगे। वह वहां जनरल थिमय्या के पैतृक निवास में एक संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।

श्री कोविंद सात फरवरी को बेंगलुरु में राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के 23वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद वह आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button