लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में मां शारदालय मंदिर का लोकार्पण और दर्शन किया और भूजल के गिरते स्तर पर चिंता जाहिर की ।
विश्वविद्यालय के कन्वेंशन सेंटर में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने केजीएमयू परिवार को मां सरस्वती व आरोग्य के देवता धन्वंतरि की प्रतिमा की स्थापना की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि पहले बसंत पंचमी पर यहां मां सरस्वती की पूजा होती थी । पूजा के बाद प्रतिमा को गोमती नदी में विसर्जित करना पड़ता था। इससे बचने के लिए यहां एक स्थायी प्रतिमा की आवश्यकता थी जो पूरी हो गई।