आरएसएस के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम यहां आयेंगे।

अधिकृत सूत्रों ने बताया कि श्री योगी शाम साढ़े चार बजे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) द्वारा आयोजित विचार परिवार के समर्पण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करेंगे। तकरीबन दो घंटे के इस कार्यक्रम के तहत संघ की प्रार्थना, भगवा ध्वज का पूजन एवं ध्वज प्रणाम होगा।

श्री योगी दौरे के दूसरे दिन गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाये जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्थानीय गोरखनाथ मंदिर में दिव्यांगों को कृतिम उपकरण प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के तहत मुख्यमंत्री 140 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, एमआर किट,सेंसर किट आदि कृत्रिम उपकरण वितरित करेंगे। भाजपा की जिला व महानगर इकाई के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button