मुख्यमंत्री योगी पहुंचे कोरोना वायरस के आइसोलेशन वार्ड मे

लखनऊ ,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  अपने एक दिवसीय दौरे मे वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर 75 जनपदों में 1010 बेड के आइसोलेशन वार्ड कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए तैयार किए गए हैं। 24 प्राइवेट और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ प्रदेश सरकार पूरी तरह सतर्क है और हर परिस्थिति का सामना करने के लिए हम तैयार हैं। कोरोना के नाम पर अफवाह न फैलाई जाए। इसके लिए सतर्कता और सावधानी आवश्यक है। लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए।’’

Related Articles

Back to top button