Breaking News

हाथरस गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री योगी ने आखिर मानी पीड़ित परिवार की ये बात

नई दिल्ली,  हाथरस गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री योगी ने आखिर पीड़ित परिवार की एक बात मानते हुये बड़ा एक्शन लिया है.

14 सितंबर को यूपी के हाथरस में एक दलित युवती के साथ ऊंची जाति के गांव के ही चार लोगों ने रेप किया. पीड़िता ने दो हफ्तों बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया.

हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार की बात मानते हुये केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिये सीबीआई जांच कराने की मांग की थी.

इससे पहले आज सुबह, मायावती ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, ”हाथरस जघन्य गैंगरेप काण्ड को लेकर पूरे देश में ज़बरदस्त आक्रोश है. इसकी शुरूआती आई जांच रिपोर्ट से जनता सन्तुष्ट नहीं लगती है. अतः इस मामले की CBI से या फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए, बी.एस.पी. की यह मांग.’

मायावती ने दूसरे ट्वीट में राष्ट्रपति से भी इस मामले में दखल देने की मांग की है. उन्होंने लिखा, ”देश के माननीय राष्ट्रपति यू.पी. से आते हैं व एक दलित होने के नाते भी इस प्रकरण में ख़ासकर सरकार के अमानवीय रवैये को ध्यान में रखकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये दखल देने की भी उनसे पुरज़ोर अपील.”