लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अचानक रैनबसेरों का औचक निरीक्षण किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के मैदागिन स्थित टाउनहॉल में बनाये रैनबसेरा में रह रहे लोगों को कंबल वितरण किया तथा मिलने वाली व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर में किसी को बाहर नहीं रहना पड़े। इस बात का ख्याल रखा जाये।
श्री योगी लोगों से पूछा कि रैन बसेरा एवं शौचालय में समुचित सफाई व्यवस्था है या नहीं। चंदौली, चोलापुर, दानगंज आदि स्थानों के रैन बसेरों की व्यवस्था पर उन्होने संतोष जताया।
उन्होने टाउनहॉल में 2331.00 लाख रुपए लागत से स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत निर्माणाधीन पार्क एवं भूमिगत पार्किंग का औचक निरीक्षण किया। मौके पर अधिकारियों ने बताया कि 40 फीसदी कार्य पूर्ण गया है। मुख्यमंत्री भूमिगत पार्किंग कार्य को सितंबर, 2021 तक पूरा कराए जाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान पर्यटन मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त गौरांग राठी समेत अनेक गण्मान्य लोग मौजूद थे।