बांदा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बांदा जिले के तिंदवारी कस्बे में कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया और गायों
व बछड़ों को गुड़ खिलाने के बाद गो-आश्रय केंद्रों में खाने-पीने की व्यवस्था का भी जायजा लिया ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीपैड से सीधे कान्हा पशु आश्रय स्थल पहुंचे।
यहां करीब दस मिनट तक रुककर बछड़ों को दुलार किया और गायों को गुड़ खिलाया।
निरीक्षण कर गो-आश्रय केंद्रों में खाने-पीने की व्यवस्थाएं देखी।
श्री रविवार को अपरान्ह बांदा जिले के तिंदवारी कस्बे में पहुंचे ।
उन्होंने थानाें और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया ।
खंड विकास कार्यालय में निरीक्षण के बाद उन्होंने ग्रामीण आजीवन मिशन के तहत गठित समूहों को 10 करोड़ , 8 लाख
50 हजार रुपये की धनराशि वितरित की ।