Breaking News

परीक्षा परिणाम के पहले मुख्यमंत्री का संदेश, असफल रहने पर भी न हों निराश

भोपाल, मध्यप्रदेश में आज 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के पहले राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा है कि जो लोग असफल हों, वे भी इस परिणाम से निराश न हों।

श्री चौहान ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में जो सफल होंगे उनको बहुत-बहुत बधाई, लेकिन अगर असफल हुए तो चिंता ना करें। कोविड की परिस्थितियों के बावजूद भी सभी बच्चों ने परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए खूब मेहनत की है।

उन्होंने कहा कि कई बार सफलता और असफलता परिस्थितियों पर निर्भर करती है। असफल होने पर कोई निराश ना हो। ‘रुक जाना नहीं योजना’ अभी भी चालू है। विद्यार्थी तैयारी के बाद इसी साल फिर से परीक्षा दे पाएंगे, जिससे उनका साल भी खराब नहीं होगा।

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज इन दोनों परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर रहा है।