अगरतला, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव की पत्नी नीति देव ने सरकार की तरफ से प्रदान किये गये सुरक्षा घेरे को वापस लेने का अनुरोध किया है।
गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘पुरवयुदया’ की महासचिव सुश्री देव को यह सुरक्षा घेरा करीब ढ़ाई साल पहले उनके पति के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदान किया गया था। सुश्री देव ने सरकार से यह अनुरोध कल रात किया है।
पुलिस विभाग ने सुश्री देव के अनुरोध को लेकर कोई टिप्प्णी करने से इनकार कर दिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “सरकार कोई भी निर्णय लेने से पहले स्थिति की समीक्षा करेगी। मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों को कईं चीजों का उचित मूल्यांकन करने के बाद यह सुरक्षा घेरा उपलब्ध कराया जाता है हालांकि इसके लिए कोई विशेष गाइडलाइन नहीं है।”
सुश्री देव ने सुरक्षा घेरे को वापस करने के निर्णय के पीछे का कारण बताते हुये लिखा, “मैं चाहती हूं कि कोविड-19 के समय की विकट स्थिति में मेरी सुरक्षा पर खर्च किये गये पैसे का इस्तेमाल त्रिपुरा के लोगों के कल्याण के लिए किया जाए।”