बीजिंग ,चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को बंगलादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन को द्विपक्षीय संबंधों के 45 वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर सहमति जताई है।
दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 45वीं वर्षगांठ श्री वांग ने कहा कि दोनों देश शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पांच सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं और उनके बहुआयामी आदान-प्रदान तथा सहयोग के परिणाम फलदायी रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हाल ही में दोनों नेताओं के बीच दो बार फोन पर बातचीत हुई है।
उन्होंने कहा कि चीन बंगलादेश के साथ संपर्क और समन्वय बनाए रखने के लिए तैयार हैं तथा दोनों देशों के नेताओं के बीच जिन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति होती है उन्हें लागू करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
श्री मोमन ने कोरोना महामारी से लड़ने में बांग्लादेश की मदद के लिए चीन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि बंगलादेश और चीन के बीच पिछले 40 वर्षों में संबंध तेजी से विकसित रहे है। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक दूसरे को समझते है जिससे दोनों के बीच सहयोग और मित्रता की भावना अधिक मजबूत हुई है।