Breaking News

चीन ने भारत को दिया वह दान जिसकी आज है सबसे ज्यादा जरूरत

नयी दिल्ली, चीन ने भारत को कोरोना संकट से निपटने के लिये  बड़ा दान दिया है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज में चिकित्साकर्मियों के इस्तेमाल में आने वाले निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की 1.7 लाख किट चीन से

भारत को सोमवार को मिल गयी।

मशहूर कन्नड़ अभिनेता ‘बुलेट’ प्रकाश का निधन

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुये बताया कि चीन ने भारत को कोरोना संकट से निपटने के लिये सहायता के रूप में ये किट दी हैं।

मंत्रालय के अनुसार देश में निर्मित 20 हजार पीपीई की आपूर्ति होने के साथ ही अब अस्पतालों को 1.90 लाख पीपीई की आपूर्ति कर दी

जायेगी। देश में पीपीई की मौजूदा उपलब्धता 3,87,473 हो गयी है।

यूपी मे लाॅकडाउन खुलने पर संदेह, बनाये जायेंगे मोहल्ला वाॅरियर

मंत्रालय के अनुसार राज्यों को केन्द्र सरकार की ओर से अब तक 2.94 लाख पीपीई की आपूर्ति कर दी गयी है।

इसके अलावा देश में ही बने दो लाख एन95 मास्क भी अस्पतालों को मुहैया कराये गये हैं।

इसके अलावा अन्य स्रोतों से मिले इस श्रेणी के 20 लाख मास्क की पहले ही अस्पतालों को आपूर्ति कर दी गयी है।

लॉकडाउन खोलने को लेकर यूपी सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान