चीन ने अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए 5 युवकों को भारत को सौंपा

ईटानगर, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने राह भटक कर सीमा पार पहुंचे अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों को शनिवार को भारत को सौंप दिया।

तेजपुर स्थित रक्षा प्रवक्ता ने युवकों को भारत को सौंपे जाने की पुष्टि करते हुए आज बताया कि सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद पांचों युवकों को किबितु में सेना के सुपुर्द कर दिया गया है।

इन युवकों को वैश्विक महामारी कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत पहले 14 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। क्वारंटीन की अवधि पूरी होने के उपरांत युवकों को उनके परिवारों को हवाले कर दिया जाएगा।

पांचों युवक दो सितम्बर से लापता थे। बाद में पता चला कि गलती से वे चीन की सीमा में प्रवेश कर गए हैं। उसके बाद भारतीय सेना ने हॉटलाइन के जरिए चीनी सेना से उन्हें वापस करने का अनुरोध भेजा था। केंद्रीय खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजिजू ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा था कि कि चीन शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों को भारत सरकार को सौंप देगा।

Related Articles

Back to top button