चीन में 24 घंटों में काेरोना वायरस के इतने हजार नए मामले
February 14, 2020
बीजिंग, चीन में पिछले 24 घंटों में कोराेना वायरस संक्रमण के कई हजार नये मामले सामने आये हैं। चीन में पिछले 24 घंटों में कोराेना वायरस संक्रमण के 15 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 254 लोगाें की माैत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1367 हो गई है। स्थानीय स्वास्थ्य आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
अधिकारी ने कहाएश् राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग को पिछले 24 घंटों में 31 प्रांतों से 15,152 काेरोना वायरस के नये पुष्ट मामलों की सूचना मिली है जिनमें 174 मामले काफी गंभीर हैं। इसके अलावा 254 लोगों की मौत हो गई है और 1171 लोगों की हालत मेंं सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
उन्हाेंने बताया कि कोरोना वायरस के पाजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 59ए804 हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,367 हो गई है। इस समय 52,526 लोग बीमार हैं और 8,030 लोगों की हालत गंभीर है। अब तक अस्पताल से 5,911 लोगो को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।