Breaking News

कोरोना डाटा साझा करने को लेकर, चीन ने डब्ल्यूएचओ को दिया बड़ा झटका

वाशिंगटन,  चीन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की उत्पत्ति की जांच के लिए वहां गए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) दल के साथ कोरोना मामलों का डाटा साझा करने से इनकार कर दिया।

डब्ल्यूएचओ दल ने सदस्य ऑस्ट्रेलिया के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डोमिनिक ड्वायर ने शनिवार को बताया कि दल ने चीन के अधिकारियों से दिसंबर 2019 में वुहान शहर में शुरुआती चरण में कोरोना वायरस के मरीजों के 174 मामलों और अन्य का डाटा साझा करने अनुरोध किया था लेकिन उन्होंने केवल इसका सार उपलब्ध कराया।
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार इस तरह के डाटा को ‘लाइन लिस्टिंग’ के रूप में जाना जाता है। इस विवरण में मरीजों से पूछे गए व्यक्तिगत प्रश्न, उनकी प्रतिक्रियाएं और उनकी प्रतिक्रियाओं का विश्लेषण कैसे किया गया शामिल है। उन्होंने कहा कि जांच के लिए शुरुआती डाटा मिलना जरूरी होता है लेकिन चीनी अधिकारियों ने उसे साझा करने से इनकार कर दिया।