Breaking News

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने हांगकांग सुरक्षा कानून पर किए हस्ताक्षर

बीजिंग,चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हांगकांग से जुड़े विवादास्पद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पर मंगलवार को हस्ताक्षर कर दिए।

चीन ने हांगकांग के लिए विवादास्पद सुरक्षा कानून को आज ही सर्वसम्मति से पारित कर दिया जो न केवल विदेशी ताकतों के साथ अलगाव, तोड़फोड़ और मिलीभगत के अपराधीकरण को रोकेगा

बल्कि प्रभावी ढंग से विरोध प्रदर्शन और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी अंकुश लगाएगा।
बुधवार से लागू होने वाले कानून को चीन के शीर्ष विधायी निकाय नेशनल पीपुल्स कांग्रेस स्टैंडिंग कमेटी (एनपीसीएससी) के 162 सदस्यों ने महज 15 मिनट के भीतर मंजूरी दे दी।