यूपी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कटे, लाखों के चालान
November 20, 2019
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में एक नवम्बर से मनाये जा रहे यातायात माह के प्रथम पखवाडे में नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में दो लाख 23 हजार 515 वाहन चालकों का चालान किया और शमन शुल्क के रूप में पांच करोड़ 38 लाख 81 हजार रुपये वसूल किये गये।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक डीजीपी ओपी सिंह ने समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशकए समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकध्पुलिस उप महानिरीक्षक, समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकध्पुलिस अधीक्षकों को पूर्व की भांति इस वर्ष भी माह नवम्बर को यातायात माह के रूप में मनाये जाने के दिशा.निर्देश दिये थे।
उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर तक प्रदेश के जिलों में यातायात नियमों का पालन करने तथा सकुशल सड़क यात्रा के लिए लगे पुलिसकर्मियों ने जनता के सहयोग से स्कूलए कालेजों के छात्र.छात्राओंए एनसीसी कैडेट्सए एनएसएस के छात्रए छात्राओंए विभिन्न प्रकार के वाहनों के चालकोंए पैदल चलने वालों तथा हाइवे के आसपास के निवासियों को जागरूक किया। उन्हें सड़क दुर्घटना के घायलों को यथाशीघ्र ;गोल्डन आवर में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मानवीय आधार पर नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाने के लिये जागरूक किया गया। वाहन चालकों का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया ।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा कालेज के छात्रध्छात्राओं को यातायात नियमोंध्संकेतों की जानकारी देते हुये सड़कों पर सुरक्षित चलने के लिए जागरूक किया गया तथा बच्चों के लिये यातायात सुरक्षा के सुझाव संबंधी पुस्तिका वितरण करायी गयी। हाथरस सहित अन्य जिलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूटों को यातायात उपकरणों के संबंध में जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया कालेज के छात्रध्छात्राओं द्वारा हाथों में यातायात नियमों का स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी। आमजन को हेलमेटध्सीट बेल्ट के प्रति जागरूक किया गया तथा पम्पलेट एवं प्रचार सामग्री वितरित करायी गयी। आटोध्टैम्पाें में लगे म्यूजिक सिस्टम निकाले गये एवं विभिन्न स्कूलों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र.छात्राओं द्वारा लघु नाटिकाएं प्रस्तुत की गयी। आटो रिक्शा चालक,ई.रिक्शा चालक, स्कूल वाहन चालक तथा अन्य वाहन चालकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।