Breaking News

30 अगस्त को प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ के लिए देशवासियों के सुझाव आमंत्रित

‘मन की बात’ के लिए देशवासियों के सुझाव आमंत्रित

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी से हर माह प्रसारित किये जाने वाले अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में शामिल करने के लिए मंगलवार को देशवासियों के सुझाव आमंत्रित किये।

अगस्त में यह कार्यक्रम 30 तारीख को आकाशवाणी से प्रसारित किया जायेगा।

श्री मोदी के पिछले साल दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका यह 15वां ‘मन की बात’ कार्यक्रम होगा और कुल मिलाकर यह 68वां कार्यक्रम है.।

प्रधानमंत्री ने आज ट्वीट कर 30 अगस्त को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम के लिए सुझाव मांगे हैं। सुझावों को1800-11-7800 नंबर पर रिकार्ड कराया जा सकता है। इसके अलावा लोग अपने सुझाव नमो ऐप अथवा माईगॉव.इन पर भी भेज सकते हैं।

टोल फ्री फोन लाइन पर सुझाव 26 अगस्त तक रिकार्ड कराये जा सकते हैं।सुझावों को 29 अगस्त को रात 2345 बजे तक तक भेजा जा सकता है।