भाजपा शासित राज्यों में नागरिकता कानून विरोध प्रदर्शन हिंसक- नवाब मलिक

नागपुर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नवाब मलिक ने शनिवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून सीएए और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी शासित प्रदेशों में हिंसक हो रहे हैं पुलिस इन राज्यों में स्थिति से निपटने में विफल रही है।

श्री मलिक ने यहां विधान भवन परिसर के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए आज कहा कि यह सच है सीएए और एनआरसी का विरोध देश भर में चल रहा है और भाजपा शासित राज्यों में हिंसा का माहौल है और स्थिति से निपटने के लिए पुलिस इस मोर्चे पर विफल है।

पड़ोसी मुस्लिम बहुल देशों पाकिस्तानए बंगलादेश और अफगानिस्तान से परेशान हो कर 31 दिसंबर 2014 तक भारत में प्रवेश करने वाले हिंदुओंए सिखोंए जैनए बौद्धोंए ईसाइयों और पारसियों जैसे धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता कानून के तहत नागरिकता प्रदान की जायेगी।

Related Articles

Back to top button