छेड़छाड़ के आरोप में नगर निरीक्षक निलंबित

शहडोल, मध्यप्रदेश के डिण्डोरी जिले के शहपुरा थाने के नगर निरीक्षक के खिलाफ एक महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर निरीक्षक हेमन्त बर्वे के खिलाफ पुलिस लाइन में रहने वाली विधवा महिला सिपाही बीना पटेल ने शिकायत दर्ज कराई है कि 17 जुलाई की रात आरोपी ने उसके घर में जबरन घुसकर छेड़खानी करते हुए मारपीट की और विवाह नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी है।

इस मामले में अतिरिक्त महानिदेशक जी जनार्दन राव द्वारा प्राथमिक जाँच के बाद आज आरोपी हेमन्त को उसके पद से निलंबित कर दिया है और जाँच के लिए समिति बना दी है। शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया है।

Related Articles

Back to top button