बेरूत, लेबनान के त्रिपोली शहर में प्रदर्शनकारियों और सेना के जवानों के बीच हुई झड़पों में करीब 80 लोग घायल हो गये। रविवार को स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
समाचार एजेंसी एनएनए के अनुसार लेबनान के दूसरे बड़े शहर में प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की और सरकारी इमारत पर मोलोटोव कॉकटेल (पेट्रोल बम) फेंके जिसके बाद सेना ने हस्तक्षेप किया । इसके बाद सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें शुरू हो गई।
एजेंसी के अनुसार सेना ने रविवार सुबह तक स्थिति पर नियंत्रण हासिल कर लिया लेकिन तब तक बड़े स्तर पर नुकसान हो चुका था। लेबनान में गिरती मुद्रा और लगातार बिगड़ती आर्थिक स्थिति के खिलाफ इस सप्ताह की शुरुआत में फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये हैं।