बिश्केक, किर्गिस्तान में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों के दौरान घायल होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 590 हो गयी है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुयी है।
यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने कहा, “सुबह आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 590 लोग उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में पहुंचे। ” उन्होंने बताया कि इनमें से 439 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी, जबकि 150 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, “13 लोग गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती है।वहीं एक घायल व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है।”
उल्लेखनीय है कि विभिन्न दलों के लगभग 2,000 समर्थक संसदीय चुनाव को रद्द करने और फिर से मतदान कराने की मांग को लेकर बिश्केक के मध्य अला टू स्वायर में जमा हुए थे। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई थी।