लंदन, इंग्लिश काउंटी क्रिकेट टीम ससेक्स ने टीम के क्रिकेटर मिच क्लेडन को बॉब विलिस ट्राफी में मिडलसेक्स के खिलाफ मैच के दौरान गेंद पर हैंड सैनिटाइजर लगाने पर निलंबित किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दिशानिर्देश के अनुसार कोरोना वायरस को देखते हुए खिलाड़ी पसीने को छोड़कर गेंद पर मुंह की लार या किसी भी पदार्थ का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आरोप लगाया था कि ऑस्ट्रेलिया के क्लेडन ने पिछले महीने चार दिवसीय बॉब विलिस ट्राफी के मैच के दौरान कथित तौर पर गेंद पर हैंड सेनिटाइर का इस्तेमाल किया था। इस मैच में उन्होंने तीन विकेट हासिल किए थे। ईसीबी ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है।