Breaking News

स्पेन में कोरोना वैक्सीन का नैदानिक परीक्ष आज से

मैड्रिड, स्पेन में कोरोना वैक्सीन का पहला परीक्षण 14 सितंबर यानी सोमवार से शुरू हो रहा है।
यह जानकारी ला पाज यूनिवर्सिटी अस्पताल के नैदानिक इकाई के प्रमुख अल्बर्टो बोरोबिया ने रविवार को दी।

उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन को अमेरिका की जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी विकसित किया है। इसके पहले चरण का परीक्षण अमेरिका और बेल्जियम में हो चुका है। स्पेन में इसके दूसरे चरण का परीक्षण होगा। साथ ही जर्मनी और बेल्जियम में भी इसके दूसरे चरण का परीक्षण होगा।

उन्होंने बताया कि परीक्षा तीन अस्पतालों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सैंटेंडर में स्थित वालडेसिला अस्पताल में इसका परीक्षण सोमवार से शुरू होगा, जबकि मैड्रिक स्थित ला पाज तथा ला प्रिंसेसा यूनिवर्सिटीस में इसका परीक्षण मंगलवार से शुरू होगा।

उन्होंने बताया कि ला पाज यूनिवर्सिटी में 190 लोगों पर इसका परीक्षण किए जाने की उम्मीद है, जिसमें 18 से 55 साल की उम्र के 50 वयस्क तथा 65 साल से अधिक उम्र के 25 सीनियर सिटीजन शामिल होंगे।