नई दिल्ली,सरकारी कर्मचारी अब ये कपड़े पहनकर ऑफिस नहीं जा सकेंगे। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के डीएम ने सरकारी कर्मचारियों को मन के कपड़े पहनकर दफ्तर आने से रोकने के लिए आदेश जारी किया है।
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने अपने आदेश में कहा है कि सरकारी कर्मचारी टीशर्ट, जींस और चमकीले कपड़े पहनकर ऑफिस नहीं आ सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘नियमों के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों को डिसेंट कपड़े पहनने चाहिए।’ बीजापुर के डीएम केडी कुंजम ने सरकारी कर्मचारियों के लिए यह सख्त नियम लागू करने का आदेश दिया है।
आदेश में लिखा है, ‘नियमानुसार शासकीय कर्मचारियों को ऐसे वस्त्रों में कार्यालय में उपस्थित होना चाहिए जिससे उनकी शालीनता जाहिर हो।’ आदेश में कहा गाय है कि अगर इस आदेश का पालन नहीं किया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।