शिमला, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब चालीस किलोमीटर दूर ठियोग शाली बाजार में आज सुबह अचानक लगी आग में कपड़े की दुकान जलकर राख हो गई जिससे लाखों का नुकसान हुआ ।
पुलिस ने आज यहां बताया कि डोगरा क्लॉथ हाउस में शनिवार सुबह आग लग गयी ।दुकान में आग की लपटें देख फायर ब्रिगेड को सूचित किया और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाकर बाजार पीएनबी बैंक सहित अन्य दुकानों को जलने से बचाया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है ।
दुकान मालिक संजय डोगरा ने कहा कि रात को दुकान बंद करके गया था। आज सुबह एकाएक आग लग गयी। आग से दुकान में रखे करीब पांच लाख रूपये से अधिक कीमत के कपड़े जल गये। पुलिस ने आग की वजह शार्ट सर्किट होना बताया । तहसीलदार ठियोग वेद प्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा किया। उन्होंने पीड़ित दुकानदार को फौरी राहत 10 हजार रुपए की राशि आवंटित की है।